मेरठ, जून 27 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बुधवार रात वीडियोकांफ्रेंसिंग के बाद गुरुवार को डीएम डॉ.वीके सिंह ने कांवड़ यात्रा को लेकर सभी विभागों की बैठक की। सभी कांवड़ मार्ग को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए। सभी विभागों को कांवड़ को लेकर मॉक ड्रिल को कहा। पांच जुलाई को सेंट्रल मॉक ड्रिल होगा। गुरुवार को विकास भवन सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक हुई। नगर निगम, विद्युत विभाग, विद्युत सुरक्षा, पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग, जल निगम, पंचायती राज विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एनएचएआई आदि के अधिकारी शामिल रहे। उन्होंने कहा 30 जून तक सभी विभाग कांवड़ की तैयारी पूर्ण कर लें। अगर कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हुई तो संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे। सिंचाई, आरआरटीएस, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई स...