एटा, मार्च 8 -- बृज क्षेत्र के एटा में 13 मार्च की रात होलिका पूजन करने के बाद 14 मार्च को (धुलंदी) रंगोत्सव मनाया जाएगा। इसके लिए हर घर तैयारियां शुरू हो गई हैं। त्योहार को हर्षोल्लास से मनाने के लिए मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में खरीदारी का सिलसिला शुरू हो गया है। रंग, गुलाल, पिचकारी और लजीज व्यंजन बनाने के सामान से सजी दुकानों पर जमकर बिक्री हो रही है। पिछली साल की होली की भांति इस बार की होली पर ज्यादा महंगी नजर नहीं आ रही है। रंग, गुलाल और पिचकारी के अलावा खाने-पीने की चीजें भी पिछले साल के रेटों पर ही मिल रही हैं। इनमें प्रमुख रूप से खाद्य तेल एवं चिप्स पापड़ शामिल हैं। इसके चलते लोग होली के त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए जमकर खरीदारी कर रहे हैं। शहर हो या देहात, हर जगह होली को लेकर बाजारों में चहल-पहल है। दुकानों प...