चम्पावत, सितम्बर 7 -- टनकपुर छीनी गांव में कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) न होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंप तल्ली छीनी में सीएससी केंद्र खोलने की मांग की है। शहर से करीब चार किलोमीटर दूर छीनी गोठ ग्राम पंचायत के तल्ली छीनी में कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की मांग उठी है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान समय में सभी ऑनलाइन कार्य सीएससी के माध्यम से किए जा रहे हैं, जिसके लिए ग्रामीणों को चार किलोमीटर दूरी तय कर टनकपुर आना पड़ता है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जल्द छीनी गांव में सीएससी खोलने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान इंद्रदेव आर्य, राजू मुरारी, जनार्दन पाठक, जगत बोरा, बबलू कॉलोनी, राजेंद्र बिष्ट, विशन बोहरा, राजेंद्र जोशी आदि शामिल हैं। --

ह...