कोडरमा, जुलाई 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। झुमरी तिलैया शहर से गुरुवार की सुबह दिनदहाड़े बाइक की चोरी हो गई। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी तो महज तीन घंटे में चोर को पकड़ लिया गया, मगर बाइक नहीं मिल सकी। जानकारी के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे झुमरी तिलैया के जैन गली मंदिर के पास एक बाइक लगी थी। इसी दौरान एक चोर पहुंचा और पहले रेकी की, फिर चाबी बदल-बदल कर खोलने का प्रयास किया। इसी दौरान एक चाबी से बाइक खुल गई। इसके बाद वह उसे लेकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। और तीन घंटे में उसे पकड़ लिया गया। चोर ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी की बाइक को बिहार भेज दिया है। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...