मुजफ्फरपुर, मार्च 7 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता शहर से जुड़े दो बड़े नाले का निर्माण एनएचएआई करेगा। इनमें बीबीगंज मोड़ से भगवानपुर पुल तक करीब एक किलोमीटर लंबा और चांदनी चौक से सुधा डेयरी मोड़ तक दो किलोमीटर लंबा नाला शामिल है। इस संबंध में नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक (दरभंगा) को पत्र लिखा है। इसमें प्राथमिकता के आधार पर नाले का निर्माण पूरा कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के साथ ही इसकी जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। बीते माह 10 जनवरी को जिला विकास और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में एनएचएआई के जरिए संबंधित नाले का काम जल्दी पूरा कराने का निर्णय हुआ था। दोनों नाले एनएच 27 से सटे हुए हैं। चांदनी चौक से सुधा डेयरी मोड़ तक नाले के अधूरे निर्माण व गड़बड़ी के कारण निगम के सीमावर्ती क्षेत्र विशेषकर वा...