देवरिया, अगस्त 25 -- देवरिया, हिटी। शहर के भीखमपुर रोड से एक सप्ताह पूर्व चोरी हुए स्कार्पियों को बिहार के गोपालगंज के माधोपुर थाना क्षेत्र से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद कर लिया है। हालांकि स्कार्पियो चोरी करने वाले चारे पुलिस के हाथ नहीं लग सके है। सीसी फुटेज के जरिए पुलिस चोरों तक पहुंचने में जुटी है। सदर कोतवाली के भीखमपुर रोड के रहने वाले अजीत नाथ त्रिपाठी की स्कॉर्पियो दरवाजे से 17 अगस्त की रात को चोरी हो गई। अगले दिन जब वह सुबह उठ कर देखे तो उनकी स्कार्पियो गायब थी। इस मामले में पुलिस केस दर्ज किया था। वहीं मामले की कोतवाली पुलिस के साथ ही एसओजी जांच कर रही थी। इसी वाहन चेकिंग के दौरान बिहार के गोपालगंज जिले के माधोपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान बिहार पुलिस ने स्कार्पियो को बरामद कर लिया। हालांकि चोरी की घटना को ...