जहानाबाद, फरवरी 26 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के दो स्थानों से दो दिनों पूर्व चोरी किए गए एक ट्रैक्टर और एक टेम्पो को नगर थाने की पुलिस ने दो जगहों से बरामद किया। टेंपो की बरामदगी जहानाबाद सदर प्रखंड के पीछे झाड़ी से हुई है जबकि ट्रैक्टर शकूराबाद थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है। इस मामले में एक मोटर मैकेनिक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उससे गहन पूछताछ की जा रही है। नगर थाने की पुलिस को वाहन चुराने वाले गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारियां मिलने और उनकी गिरफ्तारी किए जाने की संभावना है। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने मंगलवार की शाम ट्रैक्टर और टेंपो बरामद होने की पुष्टि की है। खबर के अनुसार दो दिनों पूर्व जहानाबाद गांधी मैदान के आसपास से एक टेंपो की चोरी कर ली गई थी। ट्रैक्टर की चोरी शहर के ही बूंदविहार क...