शामली, मई 2 -- तेजी से चला बिजली स्मार्ट मीटरों को बदले की प्रक्रियां शहरों से शूरू होने के बाद जैसे ही गांव में तक पहुची तो ग्रामीणों के विरोध के चलते स्मार्ट मीटर लगाने का विद्युत विभाग का अभियांन धीमा होता चला गया। जिसके चलते जिले में अभी तक 47 हजार 424 स्मार्ट मीटर ही लग पाए है। विद्युत विभाग का मीटर बदलने का अभियान 2024 नवम्बर माह से जिले में शूरू हो गया था जिसके चलते जिलेभर के 2लाख 44 हजार 761 उपभोगताओं के सामान्य मीटरों के स्थान पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने थे। यह अभियान शहरो से शूरू कर नगर, कस्बों उसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों तक चलाया जाना था। शहरों में तो विद्युत विभाग को स्मार्ट मीटर लगाने में आसानी रही लेकिन जैसे ही ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने का अभियान शूरू हुआ तो ग्रामीणों ने इसका पूर्जोर तरीके से विरोध करना शूरू कर द...