सुल्तानपुर, अप्रैल 23 -- हादसे के बाद वाहन लेकर फरार हुआ चालक कुड़वार-सुलतानपुर मार्ग पर भदहरा के पास हुई दुर्घटना कुड़वार, संवाददाता सुलतानपुर से घर लौट रहे युवक को अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। चचेरे भाई ने थाने पर तहरीर दी है। टक्कर के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। स्थानीय थाना क्षेत्र के चन्द्रकला मजरे भण्डरा परशुरामपुर निवासी सूरज पाठक (25) पुत्र शेषराम पाठक मंगलवार रात लगभग नौ बजे सुलतानपुर से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। वे कुड़वार-सुलतानपुर मार्ग पर भदहरा के पास पहुंचे थे तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित पिक अप वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक प्...