लखीमपुरखीरी, मई 8 -- लखीमपुर। शहर से लेकर गांव तक बदहाल चल रही बिजली सप्लाई गुरुवार को भी खस्ता हाल रही। बिजली ठेका संविदाकर्मी गुरुवार को एमडी से मिलने लखनऊ में रहे। पावर हाउस में बिजली सप्लाई का जिम्मा एसओएस, हेल्पर के साथ नियमित बिजली कर्मियों पर रहा। ठेका की नई कार्यदाई संस्था के मानदेय न मिलने से बिजली संविदा कर्मियों में आक्रोश है। जिले में करीब 1429 बिजली संविदा कर्मी तैनात है। इनमें 40 प्रतिशत कर्मियों की छंटनी करने की तैयारी में है। महज कुछ लोगों को ही मानदेय मिला है। इसको लेकर साथ ही अन्य समस्याओ को लेकर बिजली संविदाकर्मी गुरुवार को कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रर्दशन लखनऊ में एमडी कार्यलय पर किया। जिले में हाल ही में बिजली संविदा कर्मियों की ठेकाकंपनी बदली है। इसके चलते करीब तीन माह जनवरी, फरवरी और मार्च माह का मानदेय नही मिल सका ...