गिरडीह, मई 18 -- पचम्बा। शनिवार दोपहर अचानक आई आंधी बारिश ने जिले भर में तबाही मचाई। कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। तेज आंधी-बारिश के बीच जिलेभर में दर्जनों पेड़ बिजली पोल गिरने की खबर है। गिरिडीह मुख्य सड़क के पचम्बा थाना के सामने एक विशाल पेड़ मुख्य सड़क पर गिर गया। जिसमें आधा दर्जन मोटरसाइकिल, एक स्विफ्ट डिजायर कार दब गयी। इसी तरह पचम्बा अंदुडीह मिशन मैदान के पास एक विशाल पेड़ बीच सड़क पर गिर गया। साथ ही बिजली का पोल भी गिर गये। हरिचक अंदुडीह कल्याणडीह समेत कई घरों के करकेट छत उड़ने की भी खबर है। आंधी-बारिश से रोड पर गिरे पेड़, परिचालन बाधित बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद में शनिवार दोपहर झमाझम बारिश के साथ आई तेज आंधी से कर्णपुरा के पास कई पेड़ गिर गए। मुख्य सड़क पर पेड़ गिरने से बेंगाबाद-गिरिडीह एनएच पथ पर कर्णपुरा के पास कुछ देर लिए वाहनों क...