मुजफ्फरपुर, अप्रैल 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवादाता। सदर थाने की पुलिस से गुम हो गए पांच सूअर की तलाश करने की गुहार लगाई गई है। इसको लेकर भिखनपुरा निवासी सूअर पालक राम सोगारथ मल्लिक ने एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर दर्ज कर सदर थानेदार अस्मित कुमार ने दारोगा कौशल किशोर सिंह को गुम हुए सूअरों की तलाश की जिम्मेवारी सौंपी है। दारोगा को खबड़ा इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगालने का निर्देश दिया गया है। शहर से लगातार सूअरों को गायब कर दिए जाने के कारण सूअर पालकों को भारी नुकसान हो रहा है। राम सोगारथ मल्लिक ने पुलिस को बताया है कि तीन मध्यम साइज और छोटा साइज का दो बच्चा सूअर गायब है। पांचों की कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई है। पुलिस को बताया है कि उसके सूअरों की चोरी हुई है। नौ अप्रैल को अतरदह के पास केरमा निवासी करण धनुकर को 16 सूअर हांक कर ले जाते...