मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मोतीझील स्थित बीबी कॉलेजिएट परिसर में स्थित बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से सर्टिफिकेट लेने आईं बरुराज के मनोहर छपरा गांव की तीन छात्राएं रहस्मय ढंग से लापता हो गईं। इस सूचना पर उसके गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस हाईअलर्ट मोड में आ गई। मंगलवार की शाम को जब तीनों छात्राएं दिल्ली में सकुशल मिलीं तो सभी ने राहत की सांस ली। सोमवार की सुबह तीनों छात्राएं घर से निकली थी, लेकिर देर शाम तक जब घर नहीं पहुंचीं और उनके मोबाइल भी बंद हो गए तो परिजनों को चिंता सताने लगी। अनहोनी की आशंका से गांव में हड़कंप मच गया। दर्जनों ग्रामीण अलग-अलग गाड़ियों से शहर में उसकी तलाश शुरू कर दी। जब कोई सुराग नहीं मिला तो नगर और बरुराज थाने में आवेदन दिया गया। इसके बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। पुलिस ...