हाजीपुर, अक्टूबर 28 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र उदयीमान सूर्य को अर्घ्य समर्पित करने के साथ सूर्योपासना का चार दिवसीय महापर्व छठ का अनुष्ठान हर्षोल्लास के साथ मंगलवार को संपन्न हो गया। व्रतियों ने जल ग्रहण और पारण कर 36 घंटे का निर्जला उपवास समाप्त किया। छठ पर्व को लेकर शहर से गांव तक धूम मची रही। चार दिनों तक श्रद्धालु छठी मईया की श्रद्धा और भक्ति में डूबे रहे। इसके पहले छठव्रतियों ने सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य समर्पित कर मंगल कामना की। इस दौरान छठ मैया के पारंपरिक और आधुनिक गीतों से पूरा शहर भक्तिमय बना रहा। ऐतिहासिक नारायणी नदी, तालाबों, कुंओं और पोखरों पर बने घाटों के अलावा मोहल्लों के आवासीय परिसरों में बने घाटों पर भी छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी एवं उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया। घरों की छतों पर भी कृतिम घाट बना कर भगवान भास्कर...