देवरिया, जुलाई 12 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। भीषण गर्मी में हो रही बिजली कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है। जिले में आए दिन शहर से लेकर गांव तक लो वोल्टेज, ट्रिपिंग, लोकल फॉल्ट व ट्रांसफार्मरों के फूंकने की समस्या के चलते आपूर्ति प्रभावित हो रही है। वहीं शहर में उपकेंद्रों के कुछ फीडरों के ओवर लोड होने से भी आपूर्ति प्रभावित हो रही है। पांडेय चक उपकेंद्र पर लगे दो फीडरों के ओवर लोड होने से उपनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति प्रभावित हो रही है। इसी प्रकार भटनी क्षेत्र में भी बिजलीं कटौती से उपभोक्ता परेशान हैं। शहर के रामलीला मैदान विद्युत केंद्र पर रामलीला मैदान उपकेंद्र पर 11 हजार वोल्टेज के सापेक्ष 8 से 9 हजार ही वोल्टेज मिल रहा है। जिससे आये दिन अधिकांश मोहल्लों में वोल्टेज की समस्या रह रही है। वहीं टाउन, हनुमान मंदिर व भुजौली...