मधुबनी, जून 22 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। 11 वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को जिले में कई कार्यक्रम आयोजित हुआ। शहर से गांव तक लोगों ने फिट रहने के लिए योग किया। शहर के वाटसन स्कूल स्थित खेल भवन में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला प्रशासन मधुबनी एवं जिला आयुष समिति मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिला खेल भवन में अपर समाहर्ता मुकेश रंजन, जन संपर्क विभाग के उप निदेशक परिमल कुमार, सदर एसडीओ चंदन कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार, कृषि पदाधिकारी ललन चौधरी, पशुपालन पदाधिकारी डा. राजेश, डीटीओ शशि शेखरन, सिविल सर्जन डा.हरेन्द्र कुमार, जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रेमलता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विधिवत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का उद्घाटन किया गया। इसमें योग प्रशिक्षक के रूप में मिथिला प्राकृतिक चिकित्सा योग ...