हाजीपुर, अगस्त 17 -- हाजीपुर । निज संवाददाता स्वतंत्रता दिवस समारोह शहर से लेकर गांव तक उत्साह के साथ मनाया गया। चहुंओर झंडा ऊंचा रहे हमारा की आवाज बुलंद होती रही। जिलास्तर पर स्थानीय अक्षयवट स्टेडिमय में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। बिहार के ऊर्जा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने झंडोत्तोलन किया। स्टेडियम में झंडोत्तोलण के बाद मंत्री डीएम वर्षा सिंह और एसपी ललित मोहन शर्मा के साथ परेड का निरीक्षण किया। उसके बाद स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर जिलेवासियों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि एक लंबे संघर्ष के बाद हमारे देश को ब्रिटिश हुकुमत से आजादी मिली थी। देश की आजादी के संघर्ष में बिहार और खासकर वैशाली जिले के स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। अक्षयवट राय, जिनके नाम पर य...