भभुआ, फरवरी 13 -- बुजुर्गों के मजार, मस्जिद, कब्रिस्तान, दरगाह की विशेष सजावट की गई थी, बुजुर्गानेदीन के आस्ताने पर हाजिरी लगा चढ़ाई चादर हवाई अड्डा स्थित कब्रिस्तान व शहीद बाबा परिसर में लगी रही भीड़ कुरआन की तिलावत व नफिल नमाज अदा कर मांगी गुनाहों की माफी (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शब-ए-बरात का पर्व जुमेरात के रोज अकीदत व एहतेराम के साथ मनाया गया। शहर से लेकर गांव तक के मस्जिद, मजार, कब्रिस्तान व दरगाह को रंग-बिरंगी लाइट व झालर से रोशन किया गया था। शाम ढलते ही सिर पर टोपी पहने, हाथ में चिराग-बत्ती, अगरबत्ती, मीठी चीजें, इत्र लेकर तेज कदमों के साथ अकीदतमंद बुजुर्गानेदीन के आस्ताने पर हाजिरी लगाने जा रहे थे। इसको लेकर भभुआ शहर के हवाई अड्डा स्थित कब्रिस्तान, शहीद बाबा, कोट शहीद परिसर, बेलवतिया, वीआईपी कॉलोनी की मजार के प...