हजारीबाग, जुलाई 14 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि । शहर से गांव तक ब्राउन शुगर का कारोबार का जाल इस कदर बिछ चुका है। जिसे तोड़ पाना जिला और पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। जिला प्रशासन ने 10 जून से 26 जून तक नशामुक्ति अभियान चलाया था। लेकिन यह बेअसर रहा। किशोर और यूवाओं में कोई व्यवहार परिवर्तन नहीं हुआ। जिले में ब्राउन शुगर का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद और सभी थानों में लगातार इस बाबत शिकायत पहुंच रही है। जिससे ब्राउन शुगर के तेजी फैल रहे कारोबार और युवाओं के चपेट में आने का खुलासा हो रहा है। अभिभावक भी अपने ऐसे ड्रग्स एडिट बच्चों से परेशान है। वह पैसे के लिए घर मे लड़ाई झगडे करने लगते हैं। कई बच्चों तो घर से पैसे की चोरी भी कर लेते है। ब्राउन शुगर के फैलते कारोबार से ज्यादातर किशोर और युवा इसकी जद मे आ रह...