कोडरमा, अक्टूबर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले में शहर से लेकर गांव तक के कुछ दवा दुकानदार बिना पर्ची देखे या मांगे धड़ल्ले से हर तरह के कफ सिरप बेच रहे हैं। इस बात की बानगी बुधवार को देखने को मिली। जब हिन्दुस्तान की टीम झुमरीतिलैया और कोडरमा की कुछ दवा दुकानों पर जाकर कहा कि काफी खांसी हो गई है, कोई कफ सिरप दे दीजिए, तो दुकानदारों ने धड़ल्ले से दो-तीन तरह के कफ सिरप निकाल कर काउंटर पर रख दिए। बाद में हिन्दुस्तान की टीम मोलभाव का बहाना बनाकर बिना कफ सिरप खरीदे लौट गई। इससे यह पता चलता है कि सरकार का आदेश हो या जिला प्रशासन का, यहां के कुछ दुकानदार आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, शहर के कुछ दवा दुकानदारों ने सजग रहने और चिकित्सक की सलाह पर ही दवा लेने की बात कही। जिला प्रशासन द्वारा हाल ही में जारी निर्देश के ...