लखीमपुरखीरी, अप्रैल 30 -- लखीमपुर। गर्मी बढ़ते ही बिजली सप्लाई बेपटरी हो गयी है। खीरी जिले में बिजली को लेकर लोग बेहाल हो रहे है। जिले पर मरम्मत के काम को लेकर सात घंटा वहीं ग्रामीण क्षेत्र में आठ घंटों की बिजली कटौती हो रही है। बिजली की खपत बढ़ने से शहर सहित जिले के सभी पावर हाउस लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग होने लगे है। इसके चलते बिजली लाइनों में खराबी के साथ ही रोस्टिंग कर किसी तरह से काम चलाया जा रहा है। इसका सीधा असर आम लोगों को बिजली की किल्लत के तौर पर भुगतना पड़ रहा है। शहर के नई बस्ती पावर हाउस पर मौजूदा समय में बिजली की खपत बढ़कर 440 एम्पियर हो गई है। गढ़ी पावर हाउस की खपत 460 और कलक्ट्रेट पावर हाउस की बिजली खपत 290 एम्पियर रोजाना हो रही है। सभी पावर हाउस के फीडरों पर लोड बढ़ गया है। इनमें आवास विकास फीडर का लोड 90 से बढ़कर 100,बस अड्डा फीडर...