बदायूं, जून 13 -- बदायूं,संवाददाता। भीषण गर्मी के बीच इन दिनों बिजली कटौती व फॉल्टों की वजह से बिजली संकट गहरा गया है। साथ ही बिजली कटौती व तापमान बढ़ने से शहर से गांव तक जल संकट से लोग जूझ रहें हैं। भीषण गर्मी में इन समस्याओं से आमजन काफी परेशान है। भीषण गर्मी में बूंद-बूंद पानी के लिए लोग मोहताज हैं। पानी के संकट के कारण आमजन के अलावा पशु-पक्षियों पानी के लिए परेशान हैं। भीषण गर्मी में बिजली संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। पिछले कुछ दिन से दिनरात में 15 से 20 बार बिजली कटौती की जा रही है। बिजली संकट का असर आमजन के साथ व्यापार पर भी पड़ रहा है। पारा बढ़ने के साथ ट्रांसफार्मर, बिजली की लाइनें ओवरलोड होकर जल रहीं है। बिजली लाइनें टूटने व जलने और ट्रांसफार्मर फुंकने से रोजाना बिजली गुल हो रही है। शहर से गांव तक यह समस्या रोज बनी रहती ह...