बदायूं, नवम्बर 2 -- बदायूं, संवाददाता। देव उठान पर्व के साथ मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। देव उठान पर्व वाले दिन को अति शुभ माना जाता है इसीलिए अधिकांश परिवारों ने बच्चों की शादियां इसी दिन की। रिकार्ड तोड़ शादियां जनपद में हुईं तो हर ओर शहनाई ही बजती नजर आई है। हर जगह मांगलिक कार्यक्रम दिखे और शहनाई बजती नजर आई। शहनाई की गूंज ने महौल खुशीमय हर जगह कर दिया। ढ़ोल नगाड़े के साथ-साथ डीजे और बैंडवाजों के साथ जमकर मस्ती हुई है। शनिवार को जनपद भर में देवउठान का पर्व मनाया गया। इस पर्व से मांगलिक कार्य शुरू हो गए। शहर से लेकर देहात तक मांगलिक कार्यों में शादियों की धूम रही है। चार महीने से लोग बच्चों की शादियों का इंतजार कर रहे थे शनिवार को देवउठान पर्व से शादियां शुरू हो गईं। एक नवंबर शनिवार को जिले में करीब 600 से अधिक शादियां की गई हैं।...