गोरखपुर, सितम्बर 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। देवताओं के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जयंती बुधवार को बड़े ही आस्था के साथ मनाई गई। विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, कारखानों, मंदिर व घरों में विधि-विधान से पूजन-अर्चन व आरती कर श्रद्धालुओं ने भगवान के चरणों में अपनी आस्था व श्रद्धा अर्पित की। विश्वकर्मा मंदिर मानसरोवर से धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। विश्वकर्मा पंचायत समिति की ओर से गोरखनाथ स्थित विश्वकर्मा मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई। लालडिग्गी, घंटाघर, रेती चौक, नखास चौक, बक्शीपुर, दीवान बाजार, अलीनगर, हजारीपुर होते हुए पुनः विश्वकर्मा मंदिर मानसरोवर में पहुंचकर समाप्त हुई। सायं बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अध्यक्ष शिवरतन विश्वकर्मा, किशोर कुमार विश्वकर्मा, वैजनाथ शर्मा सहित काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद...