बगहा, अक्टूबर 25 -- बेतिया। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शनिवार से नहाए खाए के साथ शुरू होगा। नहाए खाए में छठ व्रती स्नान कर प्रसाद बना उसे ग्रहण करेंगी। इसके साथ ही चार दिवसीय छठ पूजा प्रारंभ हो जाएगी। छठ पूजा मे उपयोग होने वाली सामग्री की खरीदारी के लिए बाज़ारों में छठवर्तियों की भीड़ लगी रही। छठ पूजा को लेकर बाजारों में फलों की बिक्री काफी तेज हो गई है। छठव्रती अपने जरूरत के मुताबिक फलों की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं कोशी की सामग्री की दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ रह रही है। छठ पूजा में नहाए खाए मे प्रसाद कद्दू की सब्जी बनती है। जिसके लिए हर छठ वृति कद्दू की खरीदारी जमकर हुई है। प्रसाद और पूजा के लिए सेब,केला, नारंगी ,अन्नानास, नारंगी, गागल आदि की खरीदारी जम कर कर रहे है। इस पूजा मे प्रसाद बनाने के लिए कद्दू की मांग काफी होती है। अपने यह...