बदायूं, अगस्त 27 -- बदायूं। जिले में शहर से गांव तक बिजली के जर्जर तार व खंभे का हादसे का सबब बने हैं। जगह-जगह जर्जर खंभे तारों के बोझ से लटक गए हैं। इससे लोगों को आवागमन में तो दिक्कत होती ही है,साथ ही हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। कई खंभे ऐसे हैं,जो जर्जर होकर टूटने के कगार पर हैं। इसके बाबजूद इन जर्जर खंभो को नहीं बदला गया है और न ही जर्जर तारों को बदलने की निगम की ओर से पहल की जा रही है। शासन ने बिजनेस प्लान के तहत बिजली सुधार कार्यक्रम के लिए जिले को भारी भरकम बजट दिया था। लेकिन इसके बाद भी जिले में बिजली सुधार नहीं हुआ। अधिकारियों की मानें तो बिजनेस प्लान के तहत जिले में सुधार कार्य चल रहा है। यद सुधार कार्य कहां चल रहा है, इसका जवाब विभागीय अधिकारियों के पास नहीं है। यहीं वजह है कि शहर से गांव तक बिजली संकट बना हुआ है। जर्जर ता...