लखीमपुरखीरी, अप्रैल 6 -- लखीमपुर। नीमगांव के बेलहरी गांव में आवारा कुत्तों के हमले से बालक की मौत के मामले में जिम्मेदारों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक कुत्ते खूंखार हो रहे हैं। इसके बाद भी नगर पालिका से लेकर ग्राम पंचायत तक इस दिशा में कोई काम नहीं हो रहा। बेलहरी गांव का सात साल का सूर्यांश आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ता था। वह रविवार को घर पर ही था। परिजनो के मुताबिक सूर्यांश अपने पिता अचल के साथ खेत पर गया था। पिता का कहना है कि कुछ देर बाद वह घर वापस आने को कहने लगा। तेज धूप होने के कारण पिता ने मना किया और कहा कि अभी थोड़ी देर में साथ चलेंगे। यह कह कर वह खेती के काम में लग गए। कुछ देर बाद देखा तो सूर्यांस वहां नहीं था। इसके बाद कुत्तों के हमले की सूचना मिली। जिसमें उसकी मौत हो गई। आवारा कुत्ते हर रोज 50 लोगों को काट रहे है...