सासाराम, मार्च 16 -- डेहरी, एक संवाददाता। रंगों का त्योहार होली अनुमंडल क्षेत्र की विभिन्न हिस्सों में छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गयी। डालमियानगर क्षेत्र की रतु बिगहा, प्रयाग बिगहा आदि गांवों में लोगों ने शुक्रवार को ही रंग-अबीर के साथ होली मनाई। जबकि अधिकांश स्थानों पर शनिवार की सुबह से युवाओं की टोली होली पर मौज मस्ती करती नजर आई। इसमें बच्चे सबसे अधिक सक्रिय रहे। सुबह होते ही उनकी फौज गांव की गलियों में टोली बनाने लगी। फिर आने जाने वालों की घेराबंदी कर उन्हें जमकर धूल व रंग लगाये गये। शहर की कई हिस्सों में धूरखेल का असर दिखा। प्रतिबंध के बावजूद कई स्थानों पर शराब की बिक्री हुई। नशे में धूत्त शराबी कई मोहल्लों में हुड़दंग मचाते रहे। हालांकि पुलिस का नाम सुनते ही शराबी दौड़े हुए भागते भी नजर आए। इस मौके पर घरों में कई प...