संतकबीरनगर, फरवरी 17 -- संतकबीरनगर। दो दिन पूर्व खलीलाबाद शहर की रहने वाली एक 15 वर्षीय किशोरी घर से लापता हो गई। पीड़ित मां का आरोप है कि वह किराए के मकान में रहती है। 14 फरवरी की शाम साढ़े चार बजे उसकी नाबालिंग बेटी घर से कहीं चली गई। पीड़ित मां को खलीलाबाद के दो लोगों और आंबेडकरनगर जिले के एक युवक पर बेटी को भगाने का संदेह है। आंबेडकरनगर का युवक बहला फुसला कर बेटी को भगा ले गया है। जबकि खलीलाबाद के दोनों लोगों ने बेटी को भगाने में आरोपी युवक का सहयोग किया है। कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि तीनों लोगों पर किशोरी को बहला फुसला कर भगाने का केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...