बगहा, मई 7 -- भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर से देशवासियों के साथ चंपारण के लोगों का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है। सुबह में एयर स्ट्राइक की जानकारी मिलने के साथ जिलेभर में जश्न का दौर शुरू हो गया। फटाखे जलाकर और रंग-गुलाल लगाकर लोगों ने सेना के इस शौर्य पर एक-दूसरे को बधाई दी। इधर, शहर से लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर तक चौकसी कड़ी कर दी गई। एसएसबी एक-एक आने जाने वाले लोगों की जांच कर रही है। पगदंडियों से लेकर बॉर्डर तक पेट्रोलिंग कर रही है। शहर के सभी चौक चौराहों पर बरती गई सकर्तता ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने के बाद से बेतिया के जनता सिनमेमा चौक, तीन लालटेन, पावर हाउस चौक, लालबाजार, क्रिश्चन क्वार्टर, सुप्रिया रोड समेत शहरभर में पुलिस की सतर्कता बढ़ गई। डीएम दिनेश कुमार राय व एसपी डॉ. शॉर्य सुमन खुद स्थिति का जायजा लेते रहे। यहां के बाद दोनों अ...