संभल, दिसम्बर 15 -- शहर में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे गोवंशीय पशुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए सोमवार को नगर पालिका परिषद की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों से आवारा गोवंशीय पशुओं को पकड़ा गया और उन्हें सुरक्षित रूप से गोशाला में संरक्षित कराया गया। सड़क पर गोवंशीय पशुओं के कारण यातायात बाधित होने के साथ-साथ हादसों की आशंका भी बनी रहती थी। अभियान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणिभूषण तिवारी की मौजूदगी में चलाया गया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर अभियान की निगरानी की और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ईओ ने कहा कि गोवंशीय पशुओं की सुरक्षा के साथ-साथ आमजन को राहत देना भी नगर पालिका की प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...