फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- फरीदाबाद। शहर की सड़कों और चौराहों पर जगह-जगह अवैध विज्ञापन बोर्ड लगाए जा रहे हैं। जिनको लेकर लोग सोशल मीडिया पर चर्चा कर रहे है और ऐसे बोर्ड को हटाने की मांग कर रहे हैं। समाजसेवी विष्णु ने कहा कि इन विज्ञापनों से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है और राहगीरों का ध्यान भी भटकता है। लोगों का कहना है कि अवैध विज्ञापन हटाने की जिम्मेदारी नगर निगम की है, क्योंकि विज्ञापनों की अनुमति भी वही देता है। समाजसेवियों ने नगर निगम से जल्द कार्रवाई कर सभी अवैध विज्ञापनों को हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...