गिरडीह, मई 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह एसपी डॉ बिमल कुमार ने यातायात, गिरिडीह नगर, पचंबा एवं मुफस्सिल थाना के प्रभारियों और चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ एक बैठक की। जिसमें शहर की सड़क के किनारे फुटपाथ एवं सरकारी जमीनों से अतिक्रमण हटाने को लेकर गहन मंथन किया गया। बैठक में सड़क पर से सब्जी, फल, चाट आदि के ठेले लगने से होनेवाली परेशानी, सड़क जाम की समस्या, अनियमित रूप से टोटो का परिचालन आदि मामलों पर नियंत्रण के लिए बैठक में विचार विमर्श किया गया। निर्णय लिया गया कि दो-तीन दिनों के बाद विभिन्न विभागों के पदाधिकारी के साथ उपायुक्त की अध्यक्षता में एक बड़ी और विस्तृत बैठक की जाएगी। जिसमें समस्या के निराकरण के ठोस उपायों को लागू करने पर सहमति बनेगी तथा सभी विभाग मिलकर उपरोक्त समस्याओं के स्थाई समाधान का प्रयास करेंगे। इस दौरान चेंबर ...