फतेहपुर, दिसम्बर 11 -- फतेहपुर। सर्दी का सितम शुरू होते ही समाजसेवी भी निराश्रितों को आश्रय देने के लिए आगे आने लगे हैं। गुरुवार को श्री सीताराम मंदिर ट्रस्ट द्वारा गोपालनगर स्थित शनी मंदिर के समीप निराश्रितों को सर्दी से बचाए जाने के लिए रैन बसेरा बनवाया। जिसका उद्घाटन अयाहशाह विधायक विकास गुप्ता ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री राधेश्याम गुप्त ने कहा कि सर्दी में हाईवे पर निराश्रित खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर होते रहे हैं। जिसके चलते अस्थाई रैन बसेरा बनवाया गया है जिससे निराश्रितों को सर्द रातें खुले आसमान के नीचे नहीं काटनी पड़ेंगी। बताया कि रैन बसेरे में रजाई, गद्दों के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी निराश्रितों को दी जाएंगी। जिससे उन्हे किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। विधायक विकास गु...