प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 18 -- तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश की वजह से वजह से शहर के साथ ही ग्रामीण इलाकों के 12 विद्युत उपकेंद्र पर करीब 18 घंटे तक बिजली गुल रहने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में गुरुवार शाम चार बजे तक मरम्मत कर आपूर्ति बहाल कराई गई। जबकि ग्रामीण इलाके के कई उपकेंद्र से जुड़े लोगों को देर शाम तक बिजली नहीं मिल सकी। शहर में बारिश के दौरान रात 11 बजे लोकल फाल्ट से आपूर्ति बाधित होने लगी। दहिलामऊ, बाबागंज, रूपापुर, कादीपुर, ग्रामीण इलाकों में भुपियामऊ ग्रामीण, रानीगंज अजगरा, शुकुलपुर, खंडौली, सोनाही, दिलीपपुर, सराय भीमसेन सहित कई अन्य उपकेंद्र पर एकसाथ फाल्ट के चलते आपूर्ति ठप हो गई। शहर में पूरे ईश्वरनाथ, डीएम आवास रोड, सगरा, अष्टभुजा नगर, पूरे केशवराय, आईटीआई कालोनी, रूपापुर, देवकली, महुआर, बाबागंज, स्ट...