सहरसा, अक्टूबर 22 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। दीपावली की देर रात से मां काली की आराधना में श्रद्धालु जुटे हुए हैं। जिले में विभिन्न जगहों सहित शहर के नयाबाजार व रिफ्यूजी चौक पर बनाई गई भव्य काली सहित विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा का सोमवार की देर रात से प्राण प्रतिष्ठा पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं चांदनी चौक सहित अन्य जगहों पर स्थापित मां काली की पूरे विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। दीपावली की देर रात तक हुई पूजा के बाद मंगलवार की सुबह से ही मां काली के दर्शन के लिए काली मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के मत्स्यगंधा स्थित रक्त काली मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की टोली पहुंचनी शुरू हो गयी। शहर के चांदनी चौक स्थित काली मंदिर में मां काली के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचते रहे। मां काली की पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं ...