बहराइच, सितम्बर 12 -- बहराइच,संवाददाता। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए एसपी ने नई पुलिस चौकियां बनाई हैं। पूर्व में स्थापित चौकियों के कार्य क्षेत्र में भी बदलाव किया है। इन चौकियों पर उप निरीक्षकों की तैनाती की प्रक्रिया भी चल रही है। एसपी आरएन सिंह ने बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत चौकी जिला जेल व चौकी धरसवां, थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र में चौकी दरगाह व चौकी बक्शीपुरा, थाना रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत चौकी अचौलिया व चौकी कुट्टी बाजार, थाना रिसिया क्षेत्रान्तर्गत चौकी कटिलिया, थाना पयागपुर क्षेत्रान्तर्गत चौकी बागेश्वरधाम, थाना कैसरगंज क्षेत्रान्तर्गत चौकी गोड़हिया नं. 01 व चौकी हरनी बाजार, थाना फखरपुर क्षेत्रान्तर्गत चौकी वजीरगंज व चौकी पटेसिया स्थापित की गयी हैं जबकि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में पूर्व स्थित चौकी ज...