लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- गोला गोकर्णनाथ। 16 साल से बेल के पौधे रोपने का अभियान चला रहे सामाजिक कार्यकर्ता महेश कुमार पटवारी ने नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। इसमें शहर की सड़कों के किनारे सहित मुक्तिधाम मार्ग पर बेल के पौधे रोपने की मांग की। ज्ञापन में महेश पटवारी ने लिखा है कि वर्तमान में बेलपत्र के वृक्षों की संख्या नगर में कम होती जा रही है, जिसके कारण सावन माह में शिवभक्तों को पूजा के लिए शुद्ध, स्वच्छ और पर्याप्त बेलपत्र नहीं मिल पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि यही स्थिति बनी रही तो आने वाले वर्षों में सावन में भगवान शिव की पूजा के लिए बेलपत्र नहीं मिलेंगे। उन्होंने धर्मशास्त्रों का हवाला देते हुए बताया कि यह मान्यता है कि जब कोई शवयात्रा बेलपत्र के वृक्ष के नीचे से होकर गुजरती है, तो उस आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति हो...