बदायूं, फरवरी 15 -- गर्मी के मौसम में ओवरलोडिंग को देखते हुए शहर के कार्यशाला व ढाक की ज्यारत उपकेंद्र पर 33 केवी व 11 केवी की लाइन एवं वितरण परिवर्तकों का मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान 16 फरवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे सुरक्षा की दृष्टि से शटडाउन लिया जाएगा। अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने बताया, दोनों उपकेंद्रों से पोषित गन्ना दफ्तर,आदर्श नगर, डीएम रोड, जज कॉलोनी, आफीसर्स कॉलोनी, महाराज नगर, अंबिकापुरी, पीडब्लूडी चौराहा, ऑडोटोरियम, आवास विकास, सिविल लाइन, मधुवन कॉलोनी, इंदिरा चौक, नेकपुर, उसावां रोड, नरऊ खुर्द, बाबा कालोनी तथा ग्रामीण क्षेत्र के गांव दौरी नरोत्तमपुर, रसूलपुर, रूपापुर, पड़ौआ, इस्लामगंज, तालगांव, मुजाहिदपुर आदि इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...