गिरडीह, जुलाई 19 -- गिरिडीह। शहर व मुफस्सिल क्षेत्र की जर्जर सड़कों के विरोध में शुक्रवार को भाकपा माले ने जेपी चौक पर प्रदर्शन किया। माले नेता राजेश सिन्हा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्ती लेकर विरोध जताया। इस दौरान पचम्बा फोर लेन, पचम्बा रेलवे पुल रोड, न्यू गिरिडीह रेलवे स्टेशन रोड, डांडीडीह रेलवे पुल, दुखिया महादेव रोड, चैताडीह सदर अस्पताल मेन गेट के सामने के पचम्बा बाइपास रोड सहित कई प्रमुख सड़कों की जर्जर स्थिति और निर्माण कार्यों में हो रही देरी को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। मौके पर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि गिरिडीह के आम नागरिक लंबे समय से सड़कों की बदहाल स्थिति से परेशान हैं, लेकिन प्रतिनिधि, विभाग और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। विरोध शामिल नौशाद, मजहर, निशांत, चु...