मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- भाद्रपद शुक्ल त्रयोदशी को शहर रामलीला कमेटी व नई मंडी के पटेलनगर रामलीला कमेटी द्वारा झंडा यात्रा निकाली गई। शहर में 17 सितम्बर से रामलीलाओं का मंचन प्रारम्भ हो रहा है। वहीं पटेलनगर रामलीला का मंचन 20 सितम्बर से प्रारम्भ हो जाएगा। शुक्रवार को श्री रामलीला सभा टाउन हाल शहर द्वारा मार्ग टाउन हाल, बालाजी चौक, सदर बाजार, कचहरी रोड़, गुरू तेग बहादुर मार्किट, शिव मूर्ति, भगत सिंह रोड़, दाल, आलू मंडी, लम्बा बाजार, लोहिया बाजार, कुन्दनपुरा, हनुमान चौक, भगत सिंह रोड़, सर्राफा बाजार, मोती महल, बकरा मार्किट होते हुए रामलीला टिल्ला स्थित मैदान में पहुंचकर श्री हनुमान ध्वज विधिवत रूप से झंडा स्थापित किया गया, जिसमें रामलीला सभा के अध्यक्ष शिवचरण गर्ग, मंत्री सतीश गर्ग, उपमन्त्री अनमोल सिघल, कोषाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, मुख्य निर्देश...