संभल, फरवरी 12 -- शहर व देहात में संत रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान शहर से सटे गांव पथरा व तारापुर में संत रविदास की शोभायात्रा निकाली गई। सभी ने उनके बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किय। गांव तारापुर में जय-जय भोले बाबा युवा कमेटी के तत्वावधान में संत रविदास की शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भोले बाबा का सिंहासन,खाटू श्याम, महाकाल, संत रविदास आदि की झांकिया शामिल रही। जो सभी का मन मोह रही थी। शोभायात्रा गांवदेवत मंदिर से शुरु होकर निकाली गई। इस दौरान लखपत सिंह, छत्रपाल सिंह, शोभाराम, योगराज, चरन सिंह, शिवकुमार, कृष्ण कुमार,रितु, अनुज, वीनू, गंगा सिंह, सरिता देवी, अनिल आदि ने सहयोग किया। वहीं गांव पथरा में दुर्गा मंडल कमेटी के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गई। जिसका शुभाभंर सोमवती ने फीता काटकर किया गया। शोभायात्र...