मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की एक बैठक हुई। अध्यक्षता डीएम सुब्रत कुमार सेन ने की। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने, पीड़ित परिवारों को समय पर सहायता दिलाने, वाहन चेकिंग को सख्ती से लागू करने और शहरी यातायात व्यवस्था में सुधार लाने पर चर्चा की गयी। शहर और शहर के प्रवेश प्वाइंट को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अलग-अलग ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने की जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है। जिले में जल्द ही नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू होगी। कांटी मोड़ और मधौल मोड़ पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अंडरपास का निर्माण होगा। √शहर में सुरक्षित पड़ाव स्थल बनाए जाएंगे, जहां ई-रिक्शा व ऑटो को खड़...