गुमला, सितम्बर 9 -- गुमला प्रतिनिधि। श्री बड़ा दुर्गा मंदिर प्रांगण में मंगलवार को शहरी क्षेत्र सहित निकटवर्ती गांवों की दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव और प्रतिनिधियों की बैठक संयुक्त आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता श्री बड़ा दुर्गा मंदिर पूजा समिति के अध्यक्ष निर्मल कुमार गोयल ने की। बैठक का उद्देश्य शारदीय नवरात्र और दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा, सुविधाओं और सुचारु आयोजन सुनिश्चित करना था। बैठक के प्रारंभ में सचिव रमेश कुमार चीनी ने आगत पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए जिला, पुलिस व नगर परिषद द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी दी और सुझाव मांगे। लगभग सभी पूजा समिति पदाधिकारियों ने बिजली और पानी की निरंतर आपूर्ति,सफाई और सड़कों की मरम्मत पर जोर दिया। उन्होंने शहर के मुख्य मार्गों और उप पथों में झुकी हुई पेड़ों ...