रामपुर, अगस्त 12 -- रामपुर, संवाददाता। लखनऊ में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। पहले दिन सत्र में शामिल होने के लिए शहर विधायक आकाश सक्सेना पहुंचे, तो विधानसभा में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हो गई। शहर विधायक ने कहा कि रामपुर में कुछ विशेष परियोजनाओं की अति आवश्यकता है। जिसमें उन्होंने राम रहीम सेतु के चौड़ीकरण अथवा परस्पर दूसरा पुल बनवाने और औद्योगिक विकास के लिए कुछ सुझाव भी दिए। मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुए इस पर काम करवाने के लिए भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...