संभल, जुलाई 17 -- शहर विधायक नवाब इकबाल महमूद ने बुधवार को बिजली व्यवस्था को लेकर सुदृढ़ बनाने को लेकर पीडब्लूडी गेस्ट हाऊस में बैठक की। जिसमें शहर व ग्रामीण इलाके में बिजली समस्याओं व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। चन्दौसी रोड स्थित पीडब्लूडी गेस्ट हाऊस में बुधवार को शहर विधायक नवाब इकबाल महमूद ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिसमें नये बिजली घरों की स्थापना, जर्जर विद्युत लाइनों के नवीनीकरण, ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने और उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों चर्चा की गई। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली से जुड़ी जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। योजनाओं का लाभ जनता तक समय से पहुंचे, यह हमारी जिम्मेदारी है। गर्मी के इस मौस...