हाजीपुर, सितम्बर 2 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि नगर परिषद के वार्ड संख्या-04 में नये ट्रांसफार्मर स्थापित होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। स्थानीय विधायक के अनुशंसा पर ट्रांसफार्मर स्थापित होने से लोगों को निर्बाध बिजली का लाभ मिलेगा। वार्ड पार्षद गोपी राय ने कहा कि ट्रांसफार्मर लगने से मोहल्ले में निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी। इस मौके पर वार्ड 3 के सुमित कुमार, कनीय विद्युत अभियंता अनिल कुमार, रहमान जी, गुड्डू कुमार राजेश कुमार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...