बुलंदशहर, दिसम्बर 11 -- विधानसभा बुलंदशहर क्षेत्र में सड़क विकास को नई गति मिली है। क्षेत्र के लिए 90 करोड़ रुपये की लागत से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति हुई है। विधायक प्रदीप चौधरी ने इन कार्यों को मंजूरी देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है। सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने बताया कि स्वीकृत परियोजनाओं में सबसे बड़ा कार्य बुलंदशहर एनएच-91 से आबादी क्षेत्र के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का है। यह कार्य चैनेज 1.270 से 4.455 एवं चैनेज 5.450 से 6.990 तक किया जाएगा। करीब 4.715 किमी लंबी इस सड़क के लिए 30.93 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। दूसरे महत्त्वपूर्ण कार्य के रूप में ग्राम दरियापुर-दोस्तपुर से खेतलपुर-भांसौली तक सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को मंजूरी मिली है। यह सड़क 5.40 किमी लंबी होगी और इसके लिए 10.26 करोड़ रुप...