सिद्धार्थ, मई 2 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। शहर में शुद्ध पेयजल का संकट जल्द ही छूमंतर होने जा रहा है। 80 करोड़ रुपये की लागत से पानी की 16 टंकियां बनाई जाएंगी जिसका टेंडर भी हो चुका है। एक साल में बनकर तैयार होने वाली टंकियां नए परिसीम में शामिल वार्डों के अलावा पुरान पालिका क्षेत्र के वार्डों में उन स्थानों पर भी बनेंगी जहां पर टंकी जर्जर हो चुकी है। नगर पालिका का इस बार चुनाव सीमा विस्तार के बाद हुआ है। तमाम गांव शहरी हो गए लेकिन वहां पर शुद्ध पेयजल की सुविधा नहीं है। वहां के लोग हैंडपंप का पानी पी कर प्यास बुझाने के साथ अन्य जरूरतों को पूरा कर रहे हैं। अब वहां से पालिका प्रशासन की पहल पर पेयजल की समस्या शासन हल करने जा रहा है। परिसीमन में शामिल नए वार्डों के अलावा पुरानी नगर पालिका क्षेत्र के उन वार्डों जहां की पानी की टंकी जर्जर हो गई वहां...