मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलश स्थापना के साथ सोमवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो जाएगा। शहर में डेढ़ से अधिक पूजा पंडालों में आज से पूजा शुरू हो जाएगा। इसके अलावा देवी मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इसको लेकर मंदिरों को फूलों व रंगीन बल्बों से सजाने का काम रविवार को पूरी रात चलता रहा। शहर के सबसे प्रमुख रमना स्थित राज राजेश्वरी मंदिर के पुजारी डॉ. धर्मेन्द्र तिवारी ने बताया कि यहां तांत्रिक पद्धति से पूजा की जाती है। बताया कि श्रद्धालु माता का दर्शन पूजन सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम चार बजे से रात दस बजे तक कर सकेंगे। कच्चीसराय स्थित बगलामुखी मंदिर के महंत देवराज ने बताया कि पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। श्री दुर्गा मंदिर गोला रोड मंदिर के सचिव सुबोध कुमार ने बताया कि...